दो साल पहले दिल्ली में रहने वाले करण ने आई बॉल टैटू करवाया और ऐसा करने वाले वो पहले भारतीय बने. टैटूग्राफर करण दिल्ली के पंजाबी बाग में अपना टैटू स्टूडियो चलाते हैं. करण का कहना है कि उन्हें लोगों के ओपिनियन से फर्क नहीं पड़ता. बॉडी मोडिफिकेशन के इस पैशन को आगे ले जाते हुए अब करण फुल बॉडी टैटू सूट की तैयारी में हैं.
Be the first to comment