है जोश, तो हर रास्ता है आसान - संतोष नायर

  • 5 years ago
हम सब में कुछ बड़ा करने की या कुछ बड़ा बनने की आग होती है। पर अक्सर अपने हालातों और मजबूरियों की वजह से हम अपने आप को उस मुकाम तक नहीं पंहुचा पाते जहाँ हम खुद को देखते हैं। ऐसे ही संतोष नायर भी उन लोगों में से एक हैं जो कुछ बड़ा हासिल करना चाहते थे, लेकिन यह निश्चित नहीं था कि वे अपने जीवन के साथ क्या कर सकते हैं। वैक्यूम क्लीनर बेचने से लेकर most inspiring motivational speaker बनने तक, आज संतोष जी entrepreneurs और businessmen को business success प्राप्त करने के लिए प्रशिक्षित कर रहे हैं

 

- Josh Talks Hindi

Recommended