Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
हिमाचल प्रदेश के रामपुर बुशहर में देव विदाई के साथ ही चार दिवसीय जिला स्तरीय फाग मेला संपन्न हो गया है. देवताओं को विदा करने राज परिवार की ओर से रानी प्रतिभा सिंह और राज परिवार की बहू सुदर्शना शिमला से यहां पहुंची थी. देवताओं को विदा करने मुख्य प्रवेशद्वार पर राज परिवार के साथ अन्य गणमान्य व्यक्ति भी मौजूद थे. रानी प्रतिभा सिंह ने देवताओं को नजराना पेश कर शाही रस्म अदा कर देवों को विदा किया. गौरतलब हो कि फाग मेला बसंत ऋतु के आगमन की खुशी में रामपुर के शाही महल के प्रांगण में सदियों से मनाया जाता है. इस सदी के पहले दशक तक यहां के राजा वीरभद्र सिंह परिवार समेत लोगों के साथ होली खेलकर इस मेले की शुरुआत करते थे. इससे पूर्व राज परिवार के लोग देवताओं का स्वागत महल के मुख्य द्वार पर किया करते थे, लेकिन आज यह जिम्मा नगर परिषद ने संभाल लिया है.

Category

🗞
News

Recommended

0:27