रामपुर। समाजवादी पार्टी के कद्दावर नेता और पूर्व मंत्री आजम खान को जिला प्रशासन ने एक और झटका दिया है। जिला प्रशासन ने आजम खान के नाम के तीन शस्त्रों के लाइसेंस निलंबन का नोटिस भेजकर उनकी चिंताओं को बढ़ा दिया है। वहीं, आजम खान ने प्रशासन पर अपनी ताकत का गलत इस्तेमाल करने का आरोप लगाया है। बता दें कि सपा-बसपा गठबंधन के प्रत्याशी आजम खां से शांति भंग की आशंका के चलते पुलिस अधीक्षक (एसपी) ने उनका शस्त्र लाइसेंस निरस्त करने की संस्तुति जिलाधिकारी से की थी।