मौजूदा सांसद संतोष अहलावत का टिकट कटने के बाद भाजपा के कार्यकर्ता पूरी तरह से उग्र नजर आ रहे हैं. कार्यकर्ताओं ने झुंझुनूं लोकसभा से भाजपा के प्रत्याशी नरेन्द्र खीचड का जमकर विरोध किया. नरेन्द्र खीचड के खिलाफ जमकर नारेबाजी भी की गई. एक बार तो नरेन्द्र खीचड और उसके समर्थकों को लोगों ने आगे कर लिया. मामले के अनुसार भाजपा प्रत्याशी नरेन्द्र कुमार सांसद संतोष अहलावत के सूरजगढ स्थित आवास पर पहुंच थे. वहां पर बडी संख्या में लोग मौजूद थे. भाजपा प्रतयाशी नरेन्द्र कुमार खीचड को देखते मौजूद लोग उग्र हो गए. लोगों ने प्रत्याशी खीचड के खिलाफ जमकर नारेबाजी, लोगों का विरोध देखते ही उन्हें वापस निकलना पडा. भाजपा प्रत्याशी के विरोध की जिले में काफी चर्चा हो रही है. भाजपा की टिकट घोषणा के साथ ही जिले में नरेन्द्र कुमार का विरोध हुआ था.
Be the first to comment