अरवल: पहले बच्चे की लाश मिली फिर पता चला कि बाप था कातिल

  • 5 years ago
बिहार के अरवल में एक 12 वर्षीय बच्चे की लाश मिलने के बाद जो खुलासा हुआ, उसे जानकर पूरे इलाका सन्न रह गया. उस बच्चे का कातिल उसका बाप ही निकला तो पूरे इलाके में कोहराम मच गया. मामले के मुताबिक अरवल ज़िला मुख्यालय के पास औरंगाबाद के ग्रामीण इलाके से गायब हुए एक बच्चे की लाश मिली थी. पता चला कि बच्चे की मां ने उसकी गुमशुदगी की रिपोर्ट दर्ज करवाई थी. तफ्तीश के बाद खुलासा हुआ कि इस बच्चे की हत्या उसके ही बाप ने की थी. लेकिन क्यों? पूरी कहानी तफ्तीश में.