बिहार के कटिहार ज़िले में एक युवक ने अपनी रिश्तेदार एक महिला को पीट पीटकर धारदार हथियार से मौत के घाट उतार दिया. साथ ही, दो अन्य महिलाओं को पीट पीटकर घायल कर दिया. मामले की वजह एक मामूली विवाद बताया जा रहा है. मामले के मुताबिक ज़िले के एक गांव की रहने वाली एक महिला और उसके भतीजे के बीच विवाद धान के खेते में बतख आ जाने को लेकर हुआ. बतख को लेकर हुआ यह विवाद इतना बढ़ा कि दाउद ने अपनी चाची को बुरी तरह पीटा और कथित रूप से भाला मार दिया. देखें तफ्तीश.