WorldCup2019: India vs Pakistan match in big demand, 4 lakh applicants for 25K Seats| वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
The tickets for the 2019 ICC Men’s Cricket World Cup will be available for sale from Thursday, 21 March. International Cricket Committee has announced that a range of tickets across all venues will be put up for general sale on the Official CWC19 Ticketing Website. ICC has also revealed that this World Cup is seeing massive demand for tickets as they have got over 3 million applications for approximately 800,000 seats.

भारत-पाकिस्तान मुकाबले के लिए टिकटों की जबरदस्त डिमांड है। जिस स्टेडियम में इन दोनों टीमों के बीच मैच खेला जाएगा, वहां दर्शकों की बैठने की संख्या लगभग 25 हजार है, लेकिन इस मैच के लिए अब तक चार लाख से ज्यादा लोग आवेदन कर चुके हैं। वहीं भारत-पाकिस्तान के बीच होने वाले मैच को लेकर अंतरराष्ट्रीय क्रिकेट परिषद (ICC) के CEO डेव रिचर्डसन ने कहा कि वर्ल्ड कप में भारत और पाकिस्तान के बहुचर्चित मुकाबले पर उन्हें कोई खतरा नजर नहीं आता क्योंकि दोनों टीमें आईसीसी अनुबंध से बंधी हैं।

#IndiaVsPakistan #WorldCup2019 #ICC

Recommended