जानकारी के मुताबिक, पूरा मामला बिजनौर के थाना नगीना के लाहमनान का है. पत्थर दिल मां एक तांत्रिक के कहने अपने बेटे के साथ इस तरह की वारदात को अंजाम दिया. फिलहाल, ऋषिकेश में एक डॉक्टर की टीम बच्चे के हांथ को दुबारा जोड़ने की कोशिश कर रही है. आरोपी मां का नाम शाजिया है. इसने छ: दिन के अपने ही बच्चे का एक हांथ ब्लेड से काटकर शरीर से अलग कर दिया.
Be the first to comment