दो दिन के अंदर उम्मीदवारों की घोषणा कर देगी लोजपा: पशुपति पारस

  • 5 years ago
पटना में एनडीए के सभी दलों ने रविवार को एक साथ संयुक्त रूप से प्रेस कॉन्फ्रेंस की. जेडीयू के प्रदेश अध्यक्ष वशिष्ठ नारायण सिंह, बीजेपी के प्रदेश अध्यक्ष नित्यानंद राय और एलजेपी के प्रदेश अध्यक्ष पशुपति पारस ने इस प्रेस कॉन्फ्रेंस में अपनी बातें रखीं. इस दौरान वशिष्ठ नारायण सिंह ने कहा कि एनडीए में 17-17-6 फॉर्मूले के तहत सीटों का बंटवारा हुआ है. वहीं, जेडीयू- बीजेपी- एलजेपी ने सीटों की घोषणा करते हुए कहा कि सभी सीटों पर एनडीए की जीत होगी. पशुपति पारस ने कहा कि एक से दो दिनों में उम्मीदवारों की भी घोषणा हो जाएगी. नित्यानंद राय ने कहा कि किसी सीट को लेकर एनडीए के घटक दल में कोई मतभेद नहीं है. एनडीए नरेंद्र मोदी और नीतीश कुमार के विकास के कामों को लेकर जनता के बीच जाएगी और जीत हासिल करेगी.

Recommended