हिमाचल प्रदेश के सिरमौर जिले के पांवटा साहिब में होली मेला की तैयारियां जोरशोर से चल रही है. इस बार 21 मार्च से 30 मार्च तक मनाए जाने वाले इस मेले से नगर परिषद ने 41 लाख रुपए से अधिक की कमाई की है. सांस्कृतिक संध्याओं के आयोजन को लेकर नगर परिषद ने कोई निर्णय नहीं लिया है. नगर परिषद द्वारा आयोजित किए जाने वाले ऐतिहासिक जिला स्तरीय होली मेले की तैयारियां जोरों पर हैं. मेले के लिए मेला मैदान में झूले लगने लगे हैं. इस बार मेले में करीब एक दर्जन विभिन्न प्रकार के झूले व अन्य मनोरंजन के साधन लगने जा रहे हैं. दुकानें भी लगनी शुरू हो गई हैं. हर साल सात दिन का मेला लगता है, लेकिन इस बार यह 10 दिनों के लिए लगाया जा रहा है.
Be the first to comment