शिमला में आज होगा पूर्व सीएम वीरभद्र के बेटे विक्रमादित्य सिंह का रिसेप्शन

  • 5 years ago
हिमाचल प्रदेश के शिमला जिला ग्रामीण से कांग्रेस विधायक एवं पूर्व सीएम वीरभद्र सिंह के पुत्र विक्रमादित्य सिंह की शादी के बाद शुक्रवार को रिसेप्शन होने जा रहा है. इसमें प्रदेश के आम और खास लोगों को आमंत्रित किया गया है. पैतृक रियासत रामुपर बुशैहर, विधानसभा चुनाव क्षेत्र शिमला ग्रामीण के सुन्नी और बनूठी में रिसेप्शन आयोजित किए जाने के बाद शुक्रवार यानि आज की शाम को शिमला के पीटरहॉफ में शादी का रिसेप्शन होगा. विक्रमादित्य सिंह के रिसेप्शन में प्रदेश के राज्यपाल आचार्य देवव्रत, सीएम जयराम ठाकुर सहित कई सियासी लीडर और गणमान्य लोग रिसेप्शन में शिरकत करेंगे. विक्रमादित्य सिंह ने कहा कि राज्यपाल आचार्य देवव्रत और सीएम जयराम ठाकुर सहित कई गणमान्य लोगों को रिसेप्शन में आने का न्योता दिया है, जो दुल्हा-दुल्हन को अपना आशीर्वाद देने आएंगे.