जीजा ने की व्यापारी के घर लाखों की चोरी

  • 5 years ago
जालौन में 3 मार्च को व्यापारी के घर में लाखों रुपये के सोने-चांदी जेवर व नकदी चोरी हो गई थी. इस चोरी का पुलिस ने खुलासा कर दिया. चोरी करने वाला व्यापारी का सगा जीजा निकला. जिसके पास से पुलिस ने 23 लाख रुपये के सोने चादी के आभूषण बरामद कर लिये है. इस खुलासे में कोच कोतवाली पुलिस के साथ सर्विलांस टीम की बड़ी भूमिका रही. पुलिस अधीक्षक कार्यालय में एसपी स्वामी प्रसाद ने खुलासा करते हुये बताया कि 3 मार्च को अमर अग्रवाल के घर का चोरों ने ताला तोड़ते हुये लाखों रुपये के सोने चांदी के जेवर पार कर दिये थे. इस मामले में पुलिस को व्यापारी ने सूचना दी थी. पुलिस ने तत्काल मौके पर जाकर मामले की जांच शुरू कर दी थी. इसमें पुलिस ने सर्विलांस टीम की मदद ली और चोरी का खुलासा आज कर दिया. एसपी ने बताया कि चोर व्यापारी अमर अग्रवाल का जीजा विनय अग्रवाल ही निकला

Recommended