Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 3/10/2019
कुल्लू जिला में पल्स पोलियो अभियान को सफल बनाने के लिए स्वास्थ्य विभाग ने 399 बूथों में करीब 1604 स्वास्थ्य कर्मचारियों को तैनात किया है. यहां 34,170 नौनिहालों को पोलियों की दो बूंद पिलाई जा रही है. कुल्लू जिले के 3020 गांव में 91990 घरों में 3 दिन स्वास्थ्य विभाग के कर्मचारी घर—घर जाकर पल्स पोलियो दवा पिलाएंगे. कुल्लू जिले के 399 पल्स पोलियो बूथों पर 89 सुपरवाइजर निरीक्षण का कार्य कर रहे हैं और 14 ट्रांजिट साइड व 9 स्पेशल साइड पर स्वास्थ्य विभाग बस स्टैंड, चौक चौराहे में 0 से 5 वर्ष के बच्चों को दवाई पिलाई.

Category

🗞
News

Recommended