भीषण आगजनी में एक ही परिवार के 3 लोगों की दर्दनाक मौत

  • 5 years ago
छत्तीसगढ़ की राजधानी रायपुर में सिद्धार्थ चौक स्थित स्वीपर मोहल्ले में भीषण आगजनी की घटना के बाद एक ही परिवार के तीन लोगों की दर्दनाक मौत हो गई. वहीं दो अभी भी जिंदगी और मौत के बीच जूझ रहे हैं. बता दें कि शनिवार तड़के सिद्धार्थ चौक में एक झोपड़ी में अचानक भीषण आग लग गई थी. तब झोपड़ी में परिवार के 5 लोग सो रहे थे. आगजनी की घटना में 5 वर्षीय टुकटूक, 13 वर्षीय काव्या, 28 वर्ष के सुदीप दीप की मौत हो गई है. वहीं प्रिया दीप और सविता दीप गंभीर रूप से आग में झुलझ गए हैं, जिनका अभी डीकेएस अस्पताल में इलाज जारी है. वहीं आगजनी के कारणों का अभी तक खुलासा नहीं हो सका है. हालांकि परिजनों को आशंका है कि आग जानबूझकर लगाई गई है. पुलिस पूरे मामले में जांच के बाद कार्रवाई की बात कह रही है.

Recommended