भुखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार, घर पर अन्न का एक दाना तक नहीं

  • 5 years ago
story of woman who brink of starvation

भुखमरी की कगार पर पहुंचा परिवार, घर पर अन्न का एक दाना तक नहीं
बरेली। बरेली में सरकार द्वारा गरीबों के लिए चलाई जा रही सभी योजनाएं गरीबों तक नहीं पहुंच रही हैं। इसका जीता जागता उदाहरण सुभाषनगर की सविता है, जो अपनी बहन और उसके तीन मासूम बच्चों के साथ भुखमरी की कगार पर पहुंच गई है। बरेली के सुभाषनगर की वीरभट्टी के पास रहने वाली सविता के परिवार में उसकी बहन कविता और उसके 3 छोटे बच्चे नितेश, हर्ष और 6 माह की बच्ची है। सविता के पिता 2 साल पहले कही लापता हो गए, जिसके बाद उसके ऊपर मुसीबतों का पहाड़ टूट पड़ा। सविता ने अपनी बहन और उसके बच्चों का पेट पालने के लिए मेहनत मजदूरी की और कुछ दिन तक पेट पाला। लेकिन इसी बीच वो बीमार हो गई और जिसके बाद अब उसका परिवार दाने दाने का मोहताज है। सविता के घर खाने को अन्न के दाने तक नहीं है।

Recommended