Air India के चालक दल को फ्लाइट के दौरान हर घोषणा के बाद अब 'जय हिंद' कहना होगा. यह जानकारी सोमवार को Air India के आधिकारिक सलाहकार ने दी. ऑपरेशन डायरेक्टर अमिताभ सिंह की तरफ से जारी किए गए आदेश के मुताबिक, 'तत्काल प्रभाव से, सभी (चालक दल) को थोड़े से ठहराव और जोश से हर एनाउंसमेंट के अंत में 'जय हिंद' कहना होगा.'
Be the first to comment