Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 6 years ago
देशभक्ति और जनसेवा का दम भरने वाली पुलिस अगर थाने में ताला लगाकर गायब हो जाए तो हर कोई हैरान हो जाएगा. मध्यप्रदेश के छतरपुर जिले के चंद्रनगर पुलिस चौकी ऐसी ही चौकी है, जहां पुलिसकर्मी ताला लगाकर अपने-अपने घर चले जाते हैं. थाने भले की लोगों की सुरक्षा और अपराध पर लगाम लगाने के लिए खोले गए हो, लेकिन यहां थाने पर ताला डालकर पुलिसकर्मी ही गायब हो जाते हैं. इस थाने में दिन में तो काम होता है, लेकिन जैसे ही शाम होती है यहां ताला लगा दिया जाता है. थान पर तैनात एक एसआई और 6 पुलिसकर्मी सुबह 10 से शाम 5 की नौकरी करते हैं उसके बाद यह थाना बंद हो जाता है. मामले में पुलिस अधीक्षक तिलक सिंह का कहना है कि उन्हें इस मामले की जानकारी पहली बार लगी है और अगर ऐसा कोई स्थिति है तो उसका हल निकालने का बात कह रह हैं.

Category

🗞
News

Recommended

0:27