माना जाता है कि भगवान हर जगह नहीं पहुंच सकते इसलिए अपने छाया के रूप में उन्होंने संसार में मां को बनाया मां का दर्जा शायद भगवान से भी ऊपर माना जाता है पर क्या कोई मां ऐसी भी हो सकती है कि महज स्कूल ना जाने के कारण अपने बच्चे के साथ क्रूरता की हद को पार कर सकती है और मासूम को हाथ पैरों से बांधकर उल्टा टांग सकती है ।
मामला इलाहाबाद के थाना थरवई क्षेत्र के बहबलपुर गांव का है जहां एक माँ ने बच्चे को मारने पीटने के बाद बच्चे को एक पेड़ में कपड़े से हाथ और पैर बांध कर लटका दिया जिसका वीडियो अब वायरल हो गया वीडियो में देखा जा सकता है कि पेड़ में लटके बच्चे का रो-रो कर बुरा हाल हो गया और वह खुलवाने के लिए जोर-जोर से चीख और चिल्ला रहा था पर उसकी मदद करने के लिए कोई नहीं आ रहा था । तभी पड़ोस के एक भले इंसान ने उसकी माँ से पूछा कि ऐसा क्यूँ कर रही है तो जवाब आया कि स्कूल नहीं जाता तब कहीं जा कर रोते-बिलखते बच्चे को देखकर कुछ छोटे बच्चों ने मदद की और उस बच्चे को पेड़ से उतारा । इस सब को देख कर बरबस ही मन मे सवाल आता है क्या कोई माँ इतनी कठोर भी ही सकती है और अपने ही मासूम बच्चे के साथ ऐसा व्योहार कर सकती है ।
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/ Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar Connect with us on Social platform at https://twitter.com/Inkhabar Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia