आम आदमी पार्टी में राज्यसभा की सीट को लेकर झगड़ा बढ़ गया है. दिल्ली के मुख्यमंत्री अरविंद केजरीवाल के एक रीट्वीट से नए सवाल खड़े हो गए हैं. केजरीवाल ने रीट्वीट कर लिखा है कि जिन लोगों को पद और टिकट का लालच है वो पार्टी छोड़ दें. दरअसल पिछले दो दिनों से कुमार विश्वास के समर्थकों ने पार्टी ऑफिस में विश्वास की दावेदारी को लेकर धरना दिया था, माना जा रहा है कि इस ट्वीट के जरिए केजरीवाल ने विश्वास और उनके समर्थकों को बड़ा संदेश देने की कोशिश की है. दिल्ली से राज्यसभा की तीन सीटों का चुनाव होना है. पिछले विधानसभा चुनाव में आप ने दिल्ली की 70 सीटों में 67 पर कब्जा जमाया था. आंकड़ों के लिहाज से दिल्ली की तीनों सीट पर AAP उम्मीदवार ही जीतेंगे. 16 जनवरी को चुनाव होगा, 5 जनवरी तक नामांकन होंगे. लिहाजा उम्मीदवारों के नाम तय करने को लेकर वक्त कम है और उससे पहले ही झगड़ा शुरु हो गया, अब आपको दिखाते हैं कि झगड़े की वजह क्या है.
For More Information visit us: http://www.inkhabar.com/ Connect with us on Social platform at https://www.facebook.com/Inkhabar Connect with us on Social platform at https://twitter.com/Inkhabar Subscribe to our YouTube channel: https://www.youtube.com/user/itvnewsindia
Be the first to comment