चीन की दिग्गज स्मार्टफोन निर्माता कंपनी शियोमी ने भारतीय बाजार में आज यानी 28 फ़रवरी को अपना नया स्मार्टफोन Redmi Note 7 Pro लॉन्च कर दिया है. कंपनी ने अपने इस फोन को सबसे पहले भारत में लॉन्च किया है. यहां तक कि यह फोन अभी चीन में भी लॉन्च नहीं हुआ है. कीमत की बात करें तो कंपनी ने भारत में इसकी शुरुआती कीमत 13,999 रुपये तय की है, जिसमें 4GB RAM+64GB इंटरनल स्टोरेज है. वहीं इसके 6GB RAM और 128GB इंटरनल स्टोरेज वाले Redmi Note 7 Pro कीमत 16,999 रुपये है. फोन में डॉट नॉच डिस्प्ले है. फोन की सबसे खास बात ये है कि इसके बैक पैनल पर Aura डिजाइन दिया गया है, जो देखने के काफी आकर्षक लुक देगा. इसके अलावा फोन के दोनों साइड में कॉर्निंग गोरिल्ला ग्लास 5 है.
Be the first to comment