VIDEO: नृपेश के घर में उड़ते हैं 40 प्रजातियों के विदेशी मेहमान

  • 5 years ago
भुवनेश्वर के रहने वाले नृपेश को पंछियों से कुछ खास लगाव है. नृपेश के घर पर लगभग 40 प्रजातियों के पंछी हैं जिनमें से कुछ साउथ अमेरिका और इंडोनेशिया की दुर्लभ प्रताजियां हैं. नृपेश का सपना एक बर्ड सैंक्चुअरी खोलने का है जहां पर वे दुर्लभ प्रजातियों का प्रजनन कर उनकी देखभाल कर सकें. उनका घर किसी चिड़ियाघर से कम नहीं है. नागेशवर तंगी में रहने वाले नृपेश ने पंछियों से अपने लगाव से एक अलग पहचान बना ली है. उनका कहना है कि उन्हें बचपन से ही पंछियों से लगाव है और उनकी चहचाहट के बीच वे सुकून महसूस करते हैं.