दो महीने से इन घाटियों का केलांग मुख्यालय से कटा हुआ है सड़क संपर्क-communication of these valleys is cut from the headquarters since two months

  • 5 years ago
सर्दियों के दौरान लाहौल घाटी में हर वर्ष बर्फबारी होती है. सीमा सड़क संगठन के जवान घाटी के भीतरी सड़क मार्ग को वाहनों की आवाजाही के लिए खोल देते थे. वहीं पिछले कुछ वर्षों के मुकाबले इस साल कम हिमपात हुई हे. बावजूद इसके सीमा सडक संगठन के जवान दो महीने से केलांग से पट्टन घाटी और तोद घाटी की ओर सड़क मार्ग नहीं खोल पा रहे हैं. सितंगरी से केलांग के बीच के सड़क मार्ग से करीब एक सप्ताह बाद बर्फ हटाया है. लोगों को अपने जरूरी कार्य निपटाने के लिए पैदल ही केलांग आना-जाना पड़ रहा है. इससे स्थानीय लोगों को भारी दिक्कतों का सामना करना पड़ रहा है. सूत्रों से मिली जानकारी के मुताबिक सीमा सड़क संगठन के पास मात्र एक ही मशीन है, जो अक्सर खराब रहता है. स्थानीय लोगों ने घाटी के अंदरूनी सड़क मार्ग से शीध्र बर्फ हटाने की शासन-प्रशासन से गुहार लगाई है. (केलांग से प्रेम लाल की रिपोर्ट)