गुजरात के राजकोट से एक दिल दहलाने वाला सीसीटीवी फुटेज सामने आया है. वीडियो में पहले बदमाश बाइक सवार को अपनी बाइक से टक्कर मारकर गिरा देता है और फिर छुरी से उस पर हमला करना शुरू करता है. एक या दो नहीं आरोपी युवक पर 30 से ज्यादा बार छुरी से वार करता है. घटना राजकोट के रवीरत्न पार्क विस्तार की है. युवक का नाम हरेश मकवाना बताया जा रहा है जिसकी सरकारी अस्पताल में इलाज दौरान मौत हो गई. जानकारी के मुताबिक आरोपी फिरोज ओर मृतक हरेश दोनों बिजनेस पार्टनर थे लेकिन कुछ समय से दोनों ने अपना काम अलग कर दिया था. पुलिस को शक है कि ये हत्या पैसे के लेन देन की वजह से हुई.