Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
Video of illegal Lion Show in Gir forest area goes viral

गिर सोमनाथ। गुजरात में गिर के जंगल, जहां एशियाटिक लायन बसते हैं, वहां अंदरूनी इलाकों में लॉयन सफारी वर्जित हैं। फिर भी ऐसी घटनाएं सामने आ रही हैं, जिनमें शेरों को परेशान करने और उनके वीडियो बनाकर वायरल किया जाना शामिल है। यहां गैर कानूनी लायन शो भी होते रहे हैं, जो वनविभाग की सुरक्षा के दावों की पोल खोल देते हैं।

इस बार यहां से ऐसा ही एक वीडियो सामने आया है, जिसमें कुछ लोगों ने अपनी जीप से न सिर्फ जंगल के राजा का रास्ता रोका बल्कि उसके पीछे जीप दौड़ाई गई थी। शेर घबराकर आगे-आगे भागने लगा, वहीं जीप उसके पीछे। लोगों ने उसका वीडियो भी बनाया। इस बारे में जब वन विभाग के अधिकारियों से पूछा गया तो वे कुछ नहीं बोल पाए। कई बार पूछने पर भी टालमटोल करते रहे।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended