पार्टी में खुलेआम होता रहा अश्लील डांस, यूपी पुलिसकर्मी ने बार बालाओं पर लुटाए नोट

  • 5 years ago
police man dance with dancer video goes viral


बरेली। यूपी के बरेली में एक पुलिसकर्मी का बाल बालाओं पर नोट लुटाने का वीडियो वायरल हुआ है। बताया जा रहा है कि इस कार्यक्रम में कुछ भाजपा नेता भी शामिल थे। गांववालों का आरोप है कि आधी रात से तेज आवाज में गाना और अश्लील डांस चलता रहा। पुलिस से शिकायत के बाद भी कोई कार्रवाई नहीं हुई। वहीं, पुलिस शिकायत मिलने की बात से इनकर कर रही है।