Rishi Kumar Shukla बने नए CBI Director, PM Modi के पैनल ने बनाया CBI Chief | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
New CBI Chief Rishi Kumar Shukla takes charge as CBI director. Newly-appointed CBI Chief Rishi Kumar Shukla took over the reins of the probe agency on Monday.A 1983-batch IPS officer, Mr Shukla took charge at a time the agency is busy in a dirty battle of turf war with the Kolkata Police which has spiralled into a political slugfest between the centre and West Bengal Government.Watch Video

#RishiKumarShukla #CBIChief #CBIDirector #AlokVerma

ऋषि कुमार शुक्ला बने नए सीबीआई निदेशक, पीएम मोदी के पैनल ने बनाया सीबीआई चीफ | सीबीआई(CBI) के निदेशक पद पर ऋषि कुमार शुक्ला की नियुक्ति हुई है. प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की अध्यक्षता वाली चयन समिति ने उन्हें देश की सर्वोच्च जांच एजेंसी का मुखिया बनाने का फैसला किया. रेस में शामिल 1983, 1984 और 1985 बैच के आईपीएस अफसरों के बीच शुक्ला ने बाजी मारकर सबको चौंका दिया. वजह कि अन्य अफसरों की तुलना में उनका नाम मीडिया की सुर्खियों में नहीं था. टेनिस और बैडमिंटन खेलकर फिटनेस दुरुस्त रखने के शौकीन शुक्ला का चयन करने वाली सेलेक्ट कमेटी में सुप्रीम कोर्ट के मुख्य न्यायाधीश जस्टिस रंजन गोगोई और नेता विपक्ष मल्लिकार्जुन खड़गे भी शामिल रहे.

Recommended