Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago
न्यूजीलैंड के खिलाफ वनडे सीरीज के आखिरी मैच में भारतीय टीम ने 252 रन बनाकर मेजबान किवी टीम को 253 रनों का लक्ष्य दिया. लगातार तीन मैच जीतने के बाद चौथे वनडे में टीम इंडिया को हार का सामना करना पड़ा था. जिसके बाद आखिरी वनडे में भी शुरुआत अच्छी नहीं रही. और सिर्फ 18 रनों पर टीम इंडिया ने चार विकेट गंवा दिए थे. जिसमें रोहित ने 2, धवन ने 6, शुभमन गिल ने 7 और धोनी ने सिर्फ 1 रन का ही योगदान दिया. शुरुआती झटकों के बाद भारतीय टीम को संभालने के का काम अंबाती रायडू ने किया. रायडू ने पहले विजय शंक के साथ मिलकर पांचवें विकेट के लिए 98 रन जोड़े. तो वहीं केदार के साथ भी रायडू ने 74 रन की साझेदारी निभाई. जिसकी बदौलत ही टीम इस टोटल तक पहुंच पाई. हालांकि रायडू अपना शतक बनाने से चूक गए. और वो 90 रन बनाकर आउट हो गए. आखिरी ओवरों में हार्दिक पांड्या ने टीम इंडिया के लिए तेजी से रन जोड़े.

Category

🥇
Sports

Recommended