मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ (Yogi Adityanath) ने मंगलवार को कुंभ मेला (Kumbh Mela) प्रयागराज में ऐतिहासिक कैबिनेट बैठक (Cabinet meeting) बुलाई। बैठक से पहले मुख्यमंत्री योगी आदित्यनाथ और कैबिनेट मंत्रियों ने अक्षयवट और बड़े हनुमान मंदिर का दर्शन किया। योगी आदित्यनाथ ने हनुमान जी का दुग्धाभिषेक किया। बैठक में उपमुख्यमंत्री केशव प्रसाद मौर्या, डॉ दिनेश शर्मा, सुरेश खन्ना, सूर्य प्रताप शाही, सिद्धार्थ नाथ सिंह, सतीश महाना, डॉ रीता जोशी समेत मंत्रिमंडल के अन्य वरिष्ठ सदस्य मौजूद रहे।