आगरा। उत्तर प्रदेश के आगरा जिले के बाह थाना क्षेत्र के अशोक नगर से एक हैरान करने वाला मामला सामने आया है। यहां अशोक नगर निवासी एक युवक की शादी 22 जनवरी को हुई थी। शादी के दो दिन दुल्हन अपने मायके वापस लौट गई। दुल्हन के जाने के बाद पूरे परिवार ने अपने आपकों अंदर से बंद कर लिया। तीन दिन तक जब कोई नहीं दिखा तो पड़ोसियों ने पुलिस को सूचना दी।
सूचना पर पहुंची डायल 100 की पुलिस ने दरवाजा तोड़कर तीनों लोगों को बाहर निकाला। पुलिस ने मां-बाप सहित बेटे को इलाज के लिए जिला अस्पताल में भर्ती कराया, जहा से उन्हें मानसिक अस्पताल भेज दिया गया।