हरदोई। उत्तर प्रदेश के हरदोई जिले में एक दिल दहला देने वाली घटना सामने आई है। यहां एक देवर ने अपनी भाभी की गर्दन पर फावड़ा मारकर हत्या कर दी। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमॉर्टम के लिए भेज दिया। वहीं, पुलिस ने आरोपी देवर को मौका-ए-वारदात से गिरफ्तार कर लिया है। आरोपी मानसिक रूप से बीमार बताया जा रहा है जानकारी के अनुसार, मामला हरदोई जिले के सुरसा थाना क्षेत्र के ग्राम ताजपुर मजरा खजुरहरा का है।