'अगर तू मेरी नहीं हुई तो किसी और की भी नहीं होने दूंगा' बोलेकर मार दी गोली

  • 5 years ago
kanpur: brother in law shoot sister in law in love affair

Kanpur News, कानपुर। उत्तर प्रदेश के कानपुर में एक आशिक मिजाज जीजा ने अपनी साली को गोली मारकर गंभीर रुप से घायल कर दिया। सूचना पर पहुंची पुलिस ने युवती को गंभीर हालत में इलाज के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। बता दें कि जीजा अपनी साली से मोहब्बत कर बैठा था और शादी का दबाव बना रहा था। इसका साली ने विरोध किया तो जीजा ने गोली मार दी।

जानकारी के अनुसार, कानपुर देहात के रसूलाबाद कोतवाली क्षेत्र का है। यहां के रहने वाले कल्लू की शादी सात साल पहले रसूलाबाद की रहने वाली अश्फा से हुई थी। कल्लू और आशिफ़ा की पांच साल की बेटी है।

Recommended