राजकोट: लापता हॉस्पिटल कर्मचारी पर डॉक्टर के जुल्म का वीडियो वायरल

  • 5 years ago
Video of beating of lost youth by doctor went viral

राजकोट। गुजरात में सुत्रापाडा के प्रासली गांव का एक युवक राजकोट के लाइफ केयर हॉस्पिटल में काम करता था। मयुर मोरी नामक ये युवान पिछले 22 दिनों से लापता है और परिवार समेत सभी लोग उसको खोजने मे लगे हुए हैं कि तभी इस युवक का एक चौंकानेवाला विडियो आया है। वीडियो मे स्पष्ट दिखाई दे रहा है कि हॉस्पिटल के डॉक्टर श्याम राजाणी के साथ कुछ लोगों ने इस युवक को कार मे कैद किया है। किसी बात के लिए युवक को धमकाया जा रहा है। युवक कह रहा है कि इस तरह के अत्याचार करने से अच्छा है कि आप लोग मुझे मार दें। वीडियो वायरल होने के बाद पुलिस ने अस्पताल के डॉक्टर को हिरासत में लेकर पूछताछ शुरू की है।