बीते कई सालों से पंजाब पलायन की समस्या से जूझ रहा है। आज भी पंजाब के ज्यादातर युवाओं की आंख में विदेश जाकर बसने का सपना पलता है। एक ऐसे युवा से जो बरसों से कनाडा में बसा हुआ था लेकिन जब अपने गांव की बदहाली का उसे पता चला तो वो अपना सब कुछ कनाडा में छोड़कर वतन वापस लौट आया।