MS Dhoni never had diffrences with me says Gautam Gambhir | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Never Had diffrences with MS dhoni says Gautam Gambhir, There have been all sorts of speculation over the relationship between former Indian skipper MS Dhoni and Gautam Gambhir over the years. With Gambhir deciding to call time on his esteemed career, the left-handed opening batsman cleared the air on the much-talked-about status quo with the Ranchi-born wicket-keeper batsman

क्रिकेट के सभी फॉर्मेट से संन्यास की घोषणा करने वाले टीम इंडिया के पूर्व बल्लेबाज गौतम गंभीर ने एमएस धोनी के साथ अपने संबंधों पर सफाई दी है। भारतीय क्रिकेट जगत में ये लंबे समय से माना जाता रहा है कि गंभीर और धोनी के बीच मतभेद रहे हैं। लोग ये भी मानते हैं कि गंभीर का टीम इंडिया से टिकट उनके धोनी के साथ विवाद की वहज से कटा था,गंभीर ने अब यह साफ किया है कि उनके टीम इंडिया के पूर्व कप्तान महेंद्र सिंह धोनी के साथ कोई भी विवाद नहीं है। इसके साथ ही फेयरवेल मैच को लेकर उन्होंने कहा- मुझे नहीं लगता कि किसी क्रिकेटर के लिए फेयरवेल मैच आयोजित किया जाना चाहिए।

#GautamGambhir #MSdhoni #GautamGambhirretires

Recommended