Sunil Gavaskar questioning Dhoni and Dhawan for not playing in domestic cricket | वनइंडिया हिंदी

  • 5 years ago
Sunil Gavaskar questions BCCI over Dhoni, Dhawan absence from Ranji Trophy,Gavaskar said 'We shouldn't ask Dhawan and Dhoni 'why you are not playing domestic cricket'. We should in fact ask the BCCI and selectors that why are they allowing players to skip domestic cricket when they are not on national duty. If the Indian team has to do well, players have to be in prime form and for that they have to play cricket'

भारत के पूर्व कप्तान सुनील गावसकर ने बीसीसीआई से पूछा कि इंग्लैंड में 6 महीने बाद होने वाले वर्ल्ड कप से पहले शिखर धवन और महेंद्र सिंह धोनी को घरेलू टूर्नमेंटों से बाहर रहने की अनुमति कैसे दी गई। टेस्ट टीम से बाहर धवन मेलबर्न में परिवार के साथ समय बिता रहे हैं। धोनी ने एक नवंबर को वेस्ट इंडीज के खिलाफ समाप्त हुई सीरीज के बाद से क्रिकेट नहीं खेला है। धोनी को टी20 टीम में नहीं चुना गया, जबकि वह 2014 में ही टेस्ट से संन्यास ले चुके हैं। वह सिर्फ वनडे टीम का हिस्सा हैं।

#SunilGavaskar #MSDhoni #ShikharDhawan

Recommended