Hockey World Cup 2018: PM Modi welcomes all teams, sends his wishes | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Hockey World Cup 2018: PM Modi welcomes all teams, sends his wishes. Prime Minister Narendra Modi tweeted his wishes for the teams before the start of showpiece event in Odisha. The event will be played in Bhubaneswar, Odisha.
#HockeyWorldCup #PMModi #India

प्रधानमंत्री मोदी ने हॉकी विश्व कप के लिए सभी टीमों को शुभकामनाएं दी | उन्होंने ट्वीट किया, ओडिशा में हो रहे पुरुष हॉकी विश्व कप 2018 में भाग लेने वाली सभी टीम का स्वागत करता हूं और शुभकामनाएं देता हूं. मैं इस बात को लेकर आश्वस्त हूं कि यह टूर्नामेंट खेले प्रेमियों के लिए काफी सुखद अहसास होगा तथा इससे भारत और खासकर ओडिशा की संस्कृति के बारे में जानने का मौका मिलेगा |

Recommended