मऊ। उत्तर प्रदेश में मऊ के एक गांव में लोग भय के साए में जी रहे हैं। ग्रामीणों में इस खौफ के पीछे नरबली चढ़ाए जाने की आशंका है। यहां एक के बाद एक कई बच्चों की हत्या हुई है, जिनमें सभी के शव पर छेद पाए गए। ये शव खानपुर गावं के एक तालाब के पास से बरामद हो रहे हैं। जिन परिवारों के बच्चे लापता हुए थे, वह गमजदा और अत्यंत भयभीत हैं।