Sourav Ganguly reacts to Mithali Raj's exclusion from T20 Semi-Final | वनइंडिया हिंदी

  • 6 years ago
Former Indian captain Sourav Ganguly is not surprised that Mithali Raj, the senior most player of the women's cricket team, was dropped from the World T-20 semi-finals and said that when he was at the peak of his career was also dropped out, ODI captain Mithali scored a half century against Pakistan and Ireland but he was dropped in the semi-finals against England in which India suffered an eight-wicket defeat

पूर्व भारतीय कप्तान सौरव गांगुली महिला क्रिकेट टीम की सबसे सीनियर खिलाड़ी मिताली राज को इंग्लैंड के खिलाफ वर्ल्ड टी-20 के सेमीफाइनल में बाहर किए जाने से हैरान नहीं है और उन्होंने कहा कि जब वह अपने करियर के चरम पर थे तब उन्हें भी इसी तरह से बाहर किया गया था, वनडे टीम की कप्तान मिताली ने पाकिस्तान और आयरलैंड के खिलाफ अर्धशतक जमाए लेकिन उन्हें ऑस्ट्रेलिया के खिलाफ अंतिम लीग मैच से आराम दिया गया और इसके बाद इंग्लैंड के खिलाफ सेमीफाइनल में भी उन्हें अंतिम एकादश में नहीं रखा गया जिसमें भारत को आठ विकेट से करारी हार झेलनी पड़ी

Recommended