VIDEO: बीजेपी मंत्री ने अगरबत्ती जलाकर की पोलिंग बूथ की पूजा, नारियल फोड़ डाला वोट

  • 6 years ago
BJP culture minister Dayaldas Baghel worships polling booth in chhattisgarh

रायपुर। छत्तीसगढ़ में मंगलवार को दूसरे चरण का मदतान समाप्त हो गया। मंगलवार को 19 जिलों के 72 विधानसभा सीटों के लिए मतदान हुआ। इस दौरान राज्य में चुनाव के दौरान कई अजीबो-गरीब मामले देखने को मिले। बेमेतरा जिले के नवागढ़ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार और रमन सरकार के संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल मतदान से पहले पोलिंग बूथ की पूजा करते नजर आए।

दरअसल मंगलवार सुबह को नवागढ़ विधानसभा के भाजपा उम्मीदवार संस्कृति मंत्री दयालदास बघेल पोलिंग स्टेशन पहुंचे। उन्होंने अगरबत्ती जलाकर पूरे बूथ का चक्कर काटा। फिर इवीएम मशीन को बकायदा प्रणाम किया। इसके बाद मतदान केंद्र नारियल लेकर एवीएम के पास पहुंचे और उसे छुआकर प्रणाम किया। इसके बाद मतदान केंद्र से बाहर निकलकर नारियल फोड़ा तब जाकर उन्होंने वोट डाला।

Recommended