इंडिया न्यूज़ के कैमरे ने तेज प्रताप यादव को देखा!

  • 6 years ago
तेजप्रताप यादव ने जब से अपनी पत्नी ऐश्वर्या को तलाक की अर्जी दी. उसके बाद घर में कुछ ऐसी कलह मची कि तेजप्रताप घर से गायब हो गए. पिछले कुछ दिनों में कभी खबर मिली कि वो वृंदावन में हैं. कभी पता चला कि वो बनारस में हैं, कभी किसी और शहर में होने की भी जानकारी सामने आई. लेकिन तेजप्रताप कहां हैं ये किसी को नहीं मालूम. आज हम आपको तेजप्रताप की वो तलाश दिखाने जा रहे हैं. जिसके लिए हमारे रिपोर्टर्स ने मथुरा, वृंदावन की गली-गली छान मारी. इस दौरान, तेजप्रताप हमारे कैमरे पर एक बार कैद भी हुए. लेकिन कुछ ही सेकंड में वो फिर गायब हो गए. तो देखिए, तेजप्रताप की सबसे बड़ी तलाश.

Recommended