Skip to playerSkip to main contentSkip to footer
  • 7 years ago

मध्य प्रदेश में किसकी सरकार बनेगी...किसको हार का सामना करना पड़ेगा....पूर् देश की नजर इसी पर लगी हुई है...इंडिया न्यूज़ ने इसी सवाल का जवाब Cfore TSG के सर्वे से खोजा....मध्य प्रदेश की जनता की राय जानी.... मध्य प्रदेश में वोटरों की पसंद कौन है । वो किस पार्टी के हाथों में प्रदेश की सत्ता सौंपना चाहते हैं । ये अनुमान हम आपको बताएंगे । इंडिया न्यूज के सहयोगी अखबार संडे गार्जियन के Cfore TSG का ओपिनियन पोल सामने आया है । ये सर्वे 28 अक्टूबर से 10 नवंबर तक किया गया । इसमें 22 हजार से भी ज्यादा लोगों से पूछताछ की गई है । हर उम्र, हर वर्ग के लोगों की राय जानने की पूरी कोशिश की गई है । Cfore TSG के इस ओपिनियन पोल में चौंकाने वाले नतीजे सामने आए हैं । वो नतीजे क्या हैं...हम उसे आज आपके सामने रखने वाले हैं । साथ में ये भी बताने और समझाने की कोशिश करेंगे कि अगर ऐसा होता है तो वो क्यों होगा ?

Category

🗞
News

Recommended