नोएडा में स्कूल बस अंडरपास की दीवार से टकरा गई, 30 में से 16 स्कूली छात्र घायल

  • 6 years ago
नोएडा में आज सुबह एक स्कूल बस अंडरपास की दीवार से टकरा गई..जिससे बड़ा हादसा हो गया । घटना सेक्टर 16 रजनीगंधा चौक के पास अंडरपास की है..हादसा आज सुबह 8 बजे हुआ ..जब छात्रों को लेकर स्कूल की बस आ रही थी । इस हादसे में बस में सवार कम से कम 16 स्कूली छात्र घायल हो गए...जबकि बस का ड्राइवर और कंडक्टर बुरी तरह जख्मी है..जिनकी हालत गंभीर बनी हुई है । सभी घायलों को नोएडा के कैलाश अस्पताल में इलाज के लिए भर्ती कराया गया है...बताया जा रहा है हादसे के वक्त बस में 30 छात्र सवार थे.

Recommended