अजय चौटाला के बेटे दिग्विजय चौटाला ने INLD के विधायकों को नजरबंद करने का लगाया आरोप

  • 6 years ago
इस वक्त की बड़ी ख़बर हरियाणा से आ रही है जहां अजय चौटाला के बेटे दिग्विजय चौटाला ने आईएनएलडी के विधायकों को हिमाचल के रिजॉर्ट में नजरबंद करने का आरोप लगाया है....दिग्विजय के मुताबिक 17 नवंबर जींद की रैली में विधायक शामिल न हों इसलिए उन्हें हिमाचल भेज दिया गया है।

Recommended