Lucky Zodiacs this November: 15 नवंबर से इन तीन राशियों की बदल जाएगी किस्मत | Boldsky

  • 6 years ago
Know about the three zodiac signs that will be lucky in this November month. These zodiacs will get blessings from Goddess Laxmi this month and they will earn a lot this month. Watch this video to find out!

जब ग्रह आपकी कुंडली लाभ स्थान पर होते हैं तो वे व्यक्ति को लाभ पहुंचाते हैं। वहीं अगर ग्रह आपकी कुंडली में ऩुकसान पहुंचाने की स्थिती में होता है, तो वह जातक को नुकसान पहुंचाता है। वहीं नवंबर भी कुछ राशियों के लिए लाभदायक रहेगा। ज्योतिषाचार्य के अनुसार नवंबर में तीन राशियां बहुत ही भाग्यशाली रहेगी। क्योंकि इस माह में इन तीन राशियों पर लक्ष्मी जी की कृपा बरसने वाली है। यूं तो हर राशि पर देवताओं की कृपा बनी रहती है, लेकिन कुछ राशियों पर विशेष कृपा बन रही है।

#Zodiac #laxmi #Horoscope

Recommended