Chhath में ये लोग ज़रूर रखे व्रत , होगी हर मनोकामना पूरी | Boldsky
  • 5 years ago
Lord Krishna is the tradition of worshiping the sun in the month of Kartik, in the Shukla party there is a special law of Chhath Puja on the Sishthi date. Those people who are not being childless or end up frequently due to childhood, such people have wonderful benefits from this fast. If the child is suffering from the side, then this fast is beneficial. Even if there is a serious problem of leprosy or digestive system, it is auspicious to keep this fast fast. Those people whose horoscope may be bad in the horoscope or the problem with the state side should also keep this fast.

कार्तिक मास में भगवान सूर्य की पूजा की परंपरा है, शुक्ल पक्ष में षष्ठी तिथि को छठ पूजा का विशेष विधान है. जिन लोगों को संतान न हो रही हो या संतान होकर बार-बार समाप्त हो जाती हो ऐसे लोगों को इस व्रत से अद्भुत लाभ होता है. अगर संतान पक्ष से कष्ट हो तो ये व्रत लाभदायक होता है. अगर कुष्ठ रोग या पाचन तंत्र की गंभीर समस्या हो तो भी इस व्रत को रखना शुभ होता है. जिन लोगों की कुंडली में सूर्य की स्थिति ख़राब हो या राज्य पक्ष से समस्या हो ऐसे लोगों को भी इस व्रत को जरूर रखना चाहिए.
Recommended