भोपाल। राहुल गांधी दो दिनों के लिए मध्य प्रदेश के चुनावी दौरे पर है। इस दौरान लोगों को अपनी तरफ आकर्षित करने के लिए ना सिर्फ रैली कर रहे है बल्कि, अपने जायकों के लिए प्रसिद्ध इंदौर के जायकों का भी लुत्फ उठा रहे है। बता दें कि इंदौर में सभा और रोड-शो करने के बाद फ्री हुए तो होटल से सीधे इंदौर की 56 दुकान पर पहुंच गए। राहुल गांधी नीली टी-शर्ट में सैर सपाटे के हिसाब से यहां के खान-पान का लुत्फ उठाने पहुंचे। इस दौरान उनके साथ सांसद सिंधिया और कमलनाथ और जीतू पटवारी भी मौजूद रहे।