Skip to playerSkip to main content
  • 7 years ago
a fake cop in itawa use fake id card of police for misuse purpose

इटावा। यूपी के इटावा में थाना भर्थना में पुलिस ने जुआ खेलते हुए एक फर्जी दारोगा को गिरफ्तार किया है। फर्जी दारोगा के पास से पुलिस ने पुलिस का फर्जी आईकार्ड समेत उन्नीस हजार की नगदी बरामद की है। फर्जी दरोगा टोल टैक्स बचाने और ग्रामीण क्षेत्रों में अवैध वसूली करने के लिए पुलिस के फर्जी आईकार्ड का इस्तेमाल किया करता था। पुलिस ने फर्जी दारोगा को गिरफ्तार कर जेल भेज दिया है ।

डिप्टी एसपी भर्थना विकास जयसवाल ने थाना परिसर में प्रेसवार्ता कर बताया कि पुलिस को सूचना मिली कि तहसील भर्थना के पीछे कंधेसी गांव में जुआ खेला जा रहा है। सूचना मिलने पर मौके पर पहुंची पुलिस ने तीन जुआरियों को पकड़ा। जिनमे एक अभियुक्त विनीत कुमार उसके पास से एक फर्जी आईकार्ड सब इंस्पेक्टर का बरामद हुआ है।

Category

🗞
News
Be the first to comment
Add your comment

Recommended