National Conference Vice President Omar Abdullah has made a big statement about Jammu and Kashmir. Omar Abdullah has once again started the rage of autonomy for Kashmir. Omar Abdullah said that the only practical solution to the decades-old problem of Jammu and Kashmir is to give it autonomy.
नेशनल कॉन्फ्रेंस के उपाध्यक्ष उमर अब्दुल्ला ने जम्मू कश्मीर को लेकर बड़ा बयान दिया है । उमर अब्दुल्ला ने कश्मीर के लिए एक बार फिर स्वायत्ता का राग छेड़ दिया है । उमर अब्दुल्ला ने कहा कि जम्मू कश्मीर की दशकों पुरानी समस्या का एकमात्र व्यावहारिक समाधान उसे स्वायत्तता देना है।