नीम करौली बाबा का वास्तविक नाम लक्ष्मी नारायण शर्मा था। यूपी के अकबरपुर गांव में जन्मे बाबा को महाराज जी के नाम से भी पुकारा जाता है। देश-विदेश में बाबा के हजारों भक्त हैं। इनमें अध्यात्म गुरु राम दास, योगी भगवान दास के अलावा ऐपल कंपनी के सीईओ स्टीव जॉब्स भी शामिल हैं। स्टीव बाबा से मिलने खास तौर पर भारत आए थे। भारत आने पर उन्हें पता चला कि बाबा की मौत काफी पहले (11 सितंबर 1973) हो चुकी है। बाबा के दर्जनों मंदिर देश-विदेश में हैं। कथित चमत्कारिक शक्तियों की वजह से बाबा मशहूर हैं।
Be the first to comment